रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। कहा कि ऐसे बयान से बंगाली समाज आहत है। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक चौहान के बंगालियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने संबंधी बयान से बंगाली समाज में गहरा रोष व्याप्त है। कहा कि देश के बंटवारे के बाद विभिन्न कालखंडों में उत्तराखंड आए बंगाली समाज के लोग यहां के मूल निवासी हैं। बंगालियों को अनुसूचित जाति का दर्जा उनका अधिकार है। विधायक को बंगाली समाज के गौरवशाली इतिहास को जानने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि दो बार विधायक और कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कभी इस समाज की...