दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। न्यायालय के आदेश से दोबारा विधायक बनने पर भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव पहली बार सोमवार को दरभंगा पहुंचे। विधायक अपने पुत्र ई. धीरज यादव के साथ पटना से केवटी गृह क्षेत्र जा रहे थे। उनके आगमन की सूचना पर दिल्ली मोड़ पर सैकड़ों समर्थकों ने बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। विधायक ने इस दौरान केवटी से चुनाव लड़ने का संकेत दिया। कहा कि केवटी हमारी जन्म धरती है। वहीं से मैं पहले मुखिया बना और दो बार एमएलसी बना। केवटी की जनता का भी मुझे आशीर्वाद प्राप्त है। आने वाले समय में तय होगा कि वे किस दल से और कहां से चुनाव लड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...