हजारीबाग, फरवरी 26 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने विधानसभा में निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री बालू की भारी कमी का मामला उठाया। विधायक मनोज कुमार यादव ने बताया कि बालू की कमी से झारखंड में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। बालू की कमी की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए सरकार से बालू की उपलब्धता नियम संगत तरीके से सुनिश्चित कराने की मांग की। कहा कि बालू आपूर्ति रुकावट के कारण सरकारी, गैर-सरकारी, निजी निर्माण कार्य, ठप्प है। विधायक मनोज यादव ने प्रदेश में बालू आपूर्ति से जुड़े नियमों की समीक्षा कर बालू खनन और परिवहन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने पर विचार करने के लिए कहा। कहा कि सरकार बालू की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित नहीं करती है तो अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...