सिमडेगा, अगस्त 4 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मिशन मैदान में विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने विधायक मद द्वारा निर्मित चबुतरा का उदघाटन किया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन मैदान में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बिभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन समय समय पर होता रहता है। जिसको देखते हुए सभी ने एक स्टेज शेड के निर्माण कराने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर आज उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इसके लिए उन्होंने समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीणों के कल्याण के लिए समर्पित है। ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मौके पर फादर जेवियर टोपनो, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन के पश्चात मिश...