मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- जनपद की खतौली विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मदन भैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा खतौली के विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर एक मांग पत्र दिया। और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। इस दौरान लोक दल के प्रदेश सचिव अशोक बालियान ने बजाज शुगर द्वारा किसानों के रोके गए गन्ना भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। और किसानो के गन्ने का भुगतान कराए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...