हल्द्वानी, मई 18 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ संवाददाता कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने ऊंचापुल स्थित अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याओं को तुरंत हल करने के निर्देश दिए। रविवार को घुनी नंबर 1 में पम्प सेट नहीं लगने एवं 5 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य शेष रहने, घुनी नंबर एक में नलकूप परिसर की बाउंड्री करने, गुजरौडा, देवपुर कुरिया, बजूनिया हल्दू, लामाचौड़ रामपुर में पानी के कनेक्शन ठीक करने, पीपल पोखरा एवं पनियाली में लीकेज की समस्या को स्थानीय लोगों ने उठाया। बैठक में मौजूद जल संस्थान, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और नलकूप विभाग के अधिकारियों को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रताप बोरा, मंडल महामंत्री प...