एटा, फरवरी 20 -- गुरूवार को प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए बजट से जिले के चारों विधायक खुश हैं। बजट से आम लोगों को लाभ मिलेगा। बेटियों के लिए स्कूटी दी जाएगी। इससे पढ़ने वाली बेटियों को मनोबल बढ़ेगा। सड़कों में भी सुधार होगा। गुरुवार को प्रदेश सरकार की ओर से जो बजट पेश किया गया है इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। शहर से लेकर गांव तक की व्यवस्था बजट में रखी गई है। बेटियों के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कालेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के लिए बजट में स्थान मिला है। इससे बेटियां का पढ़ाई में और भी रुझान बढ़ेगा।-विपिन वर्मा डेविड, सदर विधायक बजट बहुत अच्छा रहा है। इस बजट में सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र पूरा ध्यान दिया गया है। जब हम लोग गांव में जाते थे लोग बरात घर की मांग करते थे। बजट में उत...