मोतिहारी, नवम्बर 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका से नव निर्वाचित राजद विधायक फैसल रहमान दूसरी बार विधायक बने हैं। इसके पहले वे वर्ष 2015 से 2020 तक विधायक थे। 2015 में भी वे पवन कुमार जायसवाल को ही हराकर विधायक बने थे। लेकिन वर्ष 2020 में भाजपा के पवन जायसवाल से हार गये। फिर इस बार भाजपा के पवन जायसवाल को मामूली 178 वोट से हराये हैं। पूर्वी चम्पारण के सभी बारह विधानसभा में सबसे देर तक ढाका विधानसभा की ही मतगणना चली। देर होने के कारण परिणाम को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। शुरू से लेकर बाइसवें तेइसवें राउण्ड तक भाजपा के पवन जायसवाल की बढ़त रहने से उनके समर्थक पटाखे फोड़ते रहे। लेकिन जैसे ही उसके बाद फैसल रहमान की कुछ बढ़त हुयी तो उनके समर्थक पटाखे फोड़ने लगे व जश्न मनाने लगे। लेकिन अंतिम समय से परिणाम के उलट फेर होने से दोनों खेमे में जश्न...