बगहा, नवम्बर 11 -- जनप्रतिनिधिबगहा। विधानसभा चुनाव-2025 के लिए आज मतदान होना है। जिले के कुल 09 विधानसभा क्षेत्र से 73 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारो में आधा दर्जन ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पंचायती राज व नगर निकाय में प्रतिनिधि रह चुके हैं या फिर हैं। विधायक बनने की चल रही रेस में शामिल इन उम्मीदवारो ने अपनी तरफ से पंचायत के तजुर्बे को विस चुनाव में उड़ेलने की को पूरी कोशिश की है। आकड़ों की देखे तो लौरिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सुनील कुमार मुखिया है तो उनकी पत्नी बीडीसी हैं। सिकटा विधानसभा से हाथ आजमा रहे उत्कर्ष कुमार पूर्व प्रमुख रहे चुके हैं तो बगहा विधानसभा मे चुनाव लड़ रहे नंदेश पांडेय उर्फ चुन्नु पांडेय नगर निकाय में वार्ड पार्षद रह चुके हैं। बेतिया विस से लड़ रहे रोहित सिकारियो नगर निगम से पार्षद है। रामनगर विधानसभा ...