संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मंगलवार को जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया व जिले के एक विधायक प्रतिनिधि के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान गाली गलौज के साथ ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच बचाव किया। पूरा विवाद कार्यालय में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। मामले में सीएमओ ने कार्रवाई के लिए डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। वहीं विवाद की जानकारी होने के बाद जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय दिया। यदि इस बीच केस दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करते हुए वृहद आन्दोलन किया जाएगा। सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि जिले में संविदा के पद पर आयुष चिकि...