सिमडेगा, जुलाई 1 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से किसानों के बीच लाह कीट एवं लाह टूल्स कीट बांटने की कवायद शुरु कर दी गई है। इस संबंध में विधायक ने विस सत्र में मांग उठाई थी। सोमवार को विधायक ने प्रखंड के आयडेगा पंचायत स्थित बहुदेशीय सामुदायिक भवन में 363 किसानों के बीच पांच-पांच लाह कीट का वितरण किया। विधायक ने कहा कि इससे आठ गुणा लाह उत्पादन की उम्मीद है। बताया गया कि किसानों को सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के विभागीय योजना अन्तर्गत किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। मौके पर हूल दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही वीर शहीद सिद्धो-कान्हो को विधायक ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अभय आत्मा टोप्पो, रांची से आए संजीत कुमार...