बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र में हुए लगभग 311 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में रिकॉर्ड विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने सुनहरा संपर्क मार्ग लंबाई 700 मीटर, मरगूबपुर से दोस्तपुर संपर्क मार्ग लंबाई 1800 मीटर, नौसाना से गंगेरूवा संपर्क मार्ग लंबाई 400 मी., बुलंदशहर झाझर रोड से एदलपुर धीमरी संपर्क मार्ग लंबाई 1800 मी., कैथला से पचोता संपर्क मार्ग पर रिटेनिंग बाल का निर्माण कार्य, बुलंदशहर झज्जर रोड से सिखेड़ा संपर्क मार्ग लंबाई 1800 मी., एन. एच 91 से खेतलपुर भांसौली संपर्क मार्ग लंबाई 200 मी.,मूंडाखेड़ा से भटवारा कुराला संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत लंबाई लगभग 5.728 किलोमीटर, शिकारपुर बस स्टैंड से टांडा भाईपुर संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत लंबाई लगभग 3:50 किलोमीटर,...