बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- चंडी, एक संवाददाता। विधायक हरिनारायण सिंह ने चंडी व हरनौत प्रखंड में करोड़ों की लागत से बनने वाली तीन सड़कों को शिलान्यास किया। चंडी के माधोपुर बाजार से हासनचक तक, दरियारपुर से चिश्तीपुर तक और चेरो-नगरनौसा पथ से जगतपुर तक सड़क का निर्माण होगा। विधायक ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा। मौके पर अनिल कुमार, रंजीत कुमर, रविन्द्र कुमार उर्फ सुनील मुखिया, रविकांत, कामेश्वर प्रसाद, प्रेम कुमार, कुमार अजय सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...