बिहारशरीफ, मार्च 9 -- पावापुरी, निज संवाददाता। विधायक कौशल किशोर ने शनिवार को गिरियक प्रखंड की गाजीपुर पंचायत में 13 लाभुकों के बीच जमीन के पर्चे वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब और बेघर लोगों को जमीन और आवास उपलब्ध कराना है, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। लाभुकों ने खुशी जताते हुए सरकार और विधायक का आभार व्यक्त किया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...