धनबाद, अप्रैल 29 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कक्षा आठ के 113 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी। मौके पर विधायक ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बातें कही। कार्यक्रम में प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, बीइइओ रीना कुमारी, आदित्यप्रसाद मिर्धा, स्वपन कुमार महतो, संदीप महतो, सुभाषचंद्र गोप, रविन्दर यादव, हरिवंश सिंह आदि मौक पर थे। दूसरी तरफ विधायक महतो ने आमटाल अपग्रेड प्लस टू हाइस्कूल, ढांगी अपग्रेड हाइस्कूल, प्रधानखंता अपग्रेड बालिका मध्य विद्यालय सहित आधा दर्जन विद्यालयों में भवन का शिलान्यास किया। विद्यालय भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से होना है। प्राचार्य दुर्गाप्रसाद साहू, प्रह्लाद महतो, मुखिया संजय गोराइं, कांहाइ बनर्जी, पंसस अमित बनर्ज...