बुलंदशहर, जुलाई 3 -- बुधवार को नगर के आदर्श सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, पालिकाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह और ललित कला अकादमी यूपी सदस्य डा. दुर्जन सिंह राणा ने हवन पूजन कर नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया। पंडित मूलचंद शास्त्री ने विधिपूर्वक हवन पूजन संपन्न कराया। शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान नए बच्चों के नामांकन किए गए। विद्यालय अध्यक्ष धनप्रकाश रस्तौगी ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दौरान प्रबंधक शुभम रस्तौगी, प्रधानाचार्य हुकमवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, विक्रांत त्यागी, राजीव रस्तौगी, संजय रस्तौगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...