हजारीबाग, जुलाई 29 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत पोटंगा टोला पारगढ़ा में डीएमएफटी मद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नए विद्यालय भवन का निर्माण होना है। इसका शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सोमवार को किया। कहा कि विद्यालय भवन यहां के बच्चों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे क्षेत्र के बच्चे पढ़ेंगे तभी हमारा समाज, हमारा गांव, हमारा विधानसभा क्षेत्र आगे बढ़ेगा। मौके पर जिला परिषद के जिला अभियंता आशीष कुमार आनंद, मुखिया चरका करमाली, सुनील उराँव, सिकंदर उरांव, अकल मुंडा, गौतम वर्मा, दिनेश करमाली ,मदन करमाली ,बबलू मांझी ,चितरंजन दांगी लखन प्रजापति ,महेंद्र गंजू ,अशोक बेदिया, राजेंद्र यादी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...