बहराइच, अप्रैल 15 -- विशेश्वरगंज/ पयागपुर। पयागपुर तहसील क्षेत्र में नए शिक्षण सत्र में बच्चों के नामांकन को लेकर स्कूल चलो अभियान का मंगलवार को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि अब बेसिक स्कूलों में भी कांवेंट की तर्ज पर बच्चों को न केवल पोशाक बल्कि शिक्षा भी दी जा रही है। पयागपुर के न्याय पंचायत शिवदहा के समस्त विद्यालयों संग राम नारायण सिंह इंटर कालेज के तत्वाधान में आयोजित स्कूल चलो रैली को विधायक ने रवाना किया। कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा पर विशेष बल प्रदान कर रही है छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें, बैग, यूनिफार्म, जूता मोजा, पका पकाया पौष्टिक भोजन, फल, दूध प्रदान कर रही है। ऐसे में हम सभी का परम कर्तव्य है कि सुदृढ़ राष्ट्र के लिए प्रत्येक बच्चे को समुचित शिक्षा प्राप्त हो सक। आउट ऑफ स्कूल ब...