हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के डायमंड जुबली उत्सव के अंतर्गत आयोजित जनपदीय रैली 2025 के तृतीय और अंतिम दिवस का समापन धूमधाम और उमंग के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू विधायक सवायजपुर उपस्थित रहे। उन्होंने टीमों के कैंपों का निरीक्षण किया। बिना वर्तन के बनाए गए भोजन का स्वाद लिया और स्काउट व गाइड टीमों द्वारा हस्तकला से बनाए गए विभिन्न उपयोगी सामानों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सभी टीमों की सराहना की और उनके प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। जिला कमिश्नर बुलबुल मति कल्पना तिवारी, प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रमोद यादव (पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सिकरोहरी सुनील सिंह (राजकीय इंटर कॉलेज टड़ियावां) उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...