बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव नंगला गोविंदपुर में दो मंजिला मकान गिरने से मलवे में दबकर नौ पशुओं की मौत होने पर सोमवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पीड़ित को सहायता राशि के चैक सौंपे।बुधवार को गांव निवासी न्याजू उर्फ बबलू पुत्र नूर मौहम्मद का दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा ‌ जिसमें 13 पशु दब गये। मलवे से नौ पशुओं को मृत अवस्था व चार को घायल अवस्था में निकाला गया। सोमवार को शासन की तरफ से विधायक लक्ष्मीराज सिंह व तहसीलदार ने पीड़ित को बतौर सहायता राशि 2.35 लाख रुपए के दो चैक सौंपें। बताया कि दो मंजिला बने इस मकान में न्याजू ऊपरी मंजिल में परिवार समेत रहता था। जबकि नीचे पशुओं को बांधने का स्थान था। एक चैक बतौर मकान व दूसरा चैक मृत पशुओं के लिए सहायता राशि के रूप में दिया गया।मौके पर प्रधान पति दीवान अली,भूरा, राहुल, चमन, मुफीद ,अर...