सीतापुर, सितम्बर 24 -- कमलापुर, संवाददाता। विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत द्वारा कुंवर गड्ड़ी बाजार में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस विभाग, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक मनीष रावत ने संबंधित विभागों के प्रति आई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी से निरीक्षण करके पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। आवास एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको लेकर क्षेत्रीय सचिवों को निर्देशित करते हुए क्षेत्रीय जनता के बीच समन्वय स्थापित कर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगली जन सुनवाई शिविर जल्द ही मास्टरबाग कस्बे में किया जाएगा। पुनः शिक...