बलिया, मार्च 14 -- रानीगंज। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने मंगलवार की देर शाम आठ लाख की लागत से बने सुरेमनपुर से दुर्जनपुर जाने वाली सीसी सड़क का लोकार्पण किया। सुरेमनपुर-दुर्जनपुर मार्ग से मुन्नीलाल मौर्य के डेरा तक नव निर्मित 150 मीटर लंबे सीसी सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इस दौरान विधायक जयप्रकाश चंचल ने कहा कि वह बैरिया विस क्षेत्र में कार्य अपने विधायक निधि व जिलांश परियोजना के निधि से कराया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...