बलिया, नवम्बर 16 -- रानीगंज। क्षेत्र के जवाहर टोला गांव में रविवार बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने जवाहर टोला से रामबिहारी यादव के घर तक करीब 200 मीटर लम्बा सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक अंचल ने कहा कि जवाहर टोला के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्या होती थी। बरसात के मौसम में रास्ते पर कीचड़ व पानी भर जाता था। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। ग्रामीणों ने इस मार्ग की समस्या से पूर्व में अवगत कराया था। इसके बाद वह अपने निधि से सीसी रोड का निर्माण कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...