कानपुर, नवम्बर 15 -- परिचय-सीएचसी में उपस्थिति पंजिका देखती विधायक। रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार ने शनिवार सुबह सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में डाक्टर व कर्मियों की अनुपस्थिति मिलने पर नाराजगी जताते हुए बाहर की दवा लिखे जाने पर रोक लगाने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे विधायक पूनम संखवार ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इमरजेंसी कक्ष में जाकर डाक्टर व कर्मियों की उपस्थिति जांची। इसके बाद उपस्थित रजिस्टर कब्जे में लेकर अनुपस्थिति कर्मियों के बारे में अधीक्षक डा. अमित कुमार सिंह से जानकारी ली। अस्पताल में तैनात कुल 22 स्टाफ में से 16 कर्मी मौजूद मिले। इसी प्रकार 36 संविदा कर्मियों में से 14 मौजूद मिले। उन्होंने कहाकि बाहर की दवाएं किसी भी तरह नहीं लिखी जानी चाहिए। बाहर दवा लिखी गई पर्ची...