मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- पटेहरा। विकास खंड के घोरी में नहर के सिल्ट सफाई कार्य का विधायक ने पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के सिरसी प्रखंड मड़िहान के नहरों के सिल्ट की सफाई कार्य का शुभारंभ घोरी में शुक्रवार को विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि नहरों की साफ सफाई समय से हो ताकि टेल तक पानी किसानों को सिंचाई के लिए आसानी से मिल सके। विधायक ने उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सफाई समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनीष कुमार सिंह,राकेश कोल रामबली पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...