मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मीनापुर। प्रखंड में सोमवार को 7.67 करोड़ की लागत से सात ग्रामीण सड़कों की विधायक मुन्ना यादव ने आधारशिला रखी। सड़क की लंबाई 10.7 किलोमीटर है। इनमें बनुआ से शितलपट्टी, मीनापुर से पुरैनिया, टेंगरारी से सुरजन पकड़ी, मकसूदपुर से छपरा, गरहां और चंगेल नेउरा सड़क शामिल हैं। विधायक ने बताया कि सड़क के बन जाने से 50 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...