गिरडीह, दिसम्बर 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधानसभा की विधायक मंजू कुमारी ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में छात्र हित से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि जेटेट परीक्षा पिछले 9 वर्षों से आयोजित नहीं होने के कारण हजारों योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। विधायक ने सदन में बताया कि 2012 और 2016 के बाद से जेटेट परीक्षा नहीं होने के कारण शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है, और कई भर्ती विज्ञापनों में जेटेट अनिवार्य होने के कारण लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि जेटेट का समय पर आयोजन केवल अभ्यर्थियों के हित में नहीं बल्कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कह...