हजारीबाग, जुलाई 6 -- बरही, प्रतिनिधि। विधायक मनोज यादव के जनता दरबार में सड़क, बिजली पानी समेत गांव की समस्याएं लोगों ने बतायी और समाधान करने की मांग की। विधायक ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन से निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि जनता की सेवा और समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। विधानसभा क्षेत्र के किसी भी नागरिक को परेशान नहीं होना पड़े, हर जरूरतमंद को न्याय मिले, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उनके दरवाजे हमेशा आम जनता के लिए खुले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...