सिमडेगा, अगस्त 17 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के खालीजोर चर्च परिसर में रविवार को डीन सुनील तिर्की की अगुवाई में बैठक हुई। जहां विधायक भूषण बाड़ा, मुख्य वक्ता के रूप में रांची सिविल कोर्ट से आए अधिवक्ता जगरानी एक्का और अधिवक्ता दीप स्नेहा टोप्पो भी उपस्थित हुए। मौके पर विधायक ने छत्तीसगढ़ दुर्ग में हुई दो नैनो की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था सभी के लिए समान रूप से लागू होनी चाहिए। उन्होंने समाज की समस्याओं और विकास की दिशा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विधायक ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मिल-जुलकर काम करें। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि केवल आपसी सहयोग और शिक्षा से ही समाज की तरक्की ...