बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- फोटो : रहुई विधायक-रहुई प्रखंड के बरांदी गांव में रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते विधायक डॉ. सुनील कुमार। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के बरांदी गांव निवासी अजीत कुमार के पिता का अकास्मिक निधन हो गया। रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. सुनील कुमार इसमें शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वे महान व्यक्ति थे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। वे हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते थे। रहुई में संजीव कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...