बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। जिला बार एसोसिएशन में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता विधायक निधि योजना के तहत 17.50 लाख की सीसी का शिलान्यास किया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सदर विधायक ने कहा कि बदायूं विधान सभा मेरी मां है। विधायक ने कहा कि इसके विकास और लोगों की समस्या दूर करना मेरा धर्म और कर्तव्य है। इस रोड की बहुत जरूरत थी। कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण दौरान सभी लोगों ने इस सीसी की मांग की थी। यह मांग अब पूरी हो गयी है। कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण किया। अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, महासचिव जिला बार एसोसिएशन अरविंद पाल सिंह परमार, वाईपी सिंह तोमर,नरेंद्र सिंह तोमर, महेंद्र गुप्ता, गोपाल कृष्ण बंधु, देवेंद्र गुप्ता, दीपक पाठक, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद लाल बाल...