गाज़ियाबाद, मई 17 -- लोनी, संवाददाता। भाजपा विधायक ने शनिवार को मंडोला गांव स्थित गांधी स्मारक इंटर कालेज में करीब बीस लाख रुपये की लागत से बनाए गए सभागार कक्ष का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की नींव है। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम सिंह ने छात्र छात्राओं के लिए कालेज परिसर में सभागार कक्ष व बरामदा बनवाने की मांग की थी। लोनी खंड विकास कार्यालय द्वारा प्रस्ताव पास कर निर्माण कार्य कराया गया। सभागार कक्ष बनने से छात्रों में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, कालेज के प्रबंधक श्योराज सिंह, वित्त विहीन स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...