किशनगंज, मार्च 9 -- पोठिया। निज संवाददाता किशनगंज विधायक इजहरुल हुसैन ने बजट सत्र के शून्य काल के दौरान पोठिया प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण समस्याओं को विधान सभा के सदन में रखा। विधायक ने मेडिकल कॉलेज,अग्निशमन केंद्र,स्टेट बैंक की शाखा आदि की मांग सदन के माध्यम से रखा। इस प्रकार इन्होंने पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी,पोठिया तथा छतारगाछ में स्टेट बैंक की शाखा और किशनगंज में एक अदद मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की है। बताते चले की पोठिया प्रखंड वासियों के लिए अग्निशमन स्टेशन तथा स्टेट बैंक की शाखा खुले जाने की मांग प्रखंड वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। पोठिया प्रखंड के अलग अलग गांवों में प्रत्येक वर्ष आग लगने की घटना से तबाही होते आ रही है। पिछले वर्ष 2024 में पोठिया प्रखंड में दो दर्जन से अधिक आग लगने की घटना घटी थी। जिससे लोगों का ला...