महाराजगंज, अगस्त 9 -- सिंदुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को मिठौरा ब्लॉक के नन्दना गांव से विश्वनाथपुर, पड़वनिया होते हुए मठिया टोला लक्ष्मीपुर एकडंगा तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधि-विधान से पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास केवल कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर दिख रहा है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं तेजी से पहुंचाई जा रही हैं, जिससे पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि जब गांव विकसित होंगे, तभी देश का वास्तविक विकास संभव होगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्व...