दरभंगा, जुलाई 20 -- हायाघाट। विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने शनिवार को ओलियावाद वार्ड एक में नारायण पासवान की दुकान से राजकुमार पासवान के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपने ऐच्छिक कोष से छह लाख रुपये से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलजारी लाल साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, हेमचंद्र सिंह, कमल पासवान प्रशांत झा, आनंद सिंह, कुंदन झा, उदय शंकर पासवान, पंकज पासवान, पूरन सहनी, विकास सिंह, दीपक दास, नारायण पंडित आदि थे। शहर में आज निकलेगी बजरंग शोभायात्रा दरभंगा। नेहरू स्टेडियम स्थित महावीर मंदिर से रविवार की शाम चार बजे भव्य बजरंग शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा लोहिया चौक, दारूभट्ठी चौक, लाइट हाउस, रहमगंज, मिर्जापु...