लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, संवाददाता। विधायक डॉ नीरज बोरा ने रविवार को फैजुल्लागंज के अग्रसेन नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में लोगों के लिए 'हर रविवार, सेवा आपके द्वार' शिविर शृंखला की शुरूआत की। सेवा शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों ने न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी ली, बल्कि कई लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए मौके पर ही ऑन लाइन आवेदन भी किया। विधायक ने कहा कि डबल इंजन सरकार सभी वर्ग को बिना भेदभाव योजनाओं का सीधा लाभ दे रही है। लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए हर रविवार को शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी व आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कैंप कोआर्डिनेटर नैमिष सोनी ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रत्येक रविवार को लखनऊ उत्तर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में होगा। इसकी सूचना ध्वनि विस्तारक, पंफलेट, सोशल मीडिया के जरिए दी जाए...