सहारनपुर, सितम्बर 30 -- क्षेत्रीय विधायक चौधरी कीरत सिंह ने नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर व्यापारियों से मुलाकात कर सरकार द्वारा हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों के लाभ गिनाए। मंगलवार को नगर के मुख्य बाजार पहुंचे गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह का व्यापारियों ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हित में काम करने वाली एकमात्र पार्टी है। उन्होंने सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में की गई कटौती को व्यापारियों और आम ग्राहक के हित में उठाया गया लाभकारी कदम बताया। उन्होंने पम्पलेट बांट कर व्यापारियों को जीएसटी रिफार्म की जानकारी दी। पूर्व डीसीडीएफ चैयरमेन कृष्ण कुमार पुंडीर, चीनी मिल उपसभापति रविन्द्र सिंह पुंडीर, जिलाउपाध्यक्ष सतपाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, मंडल उपाध्यक्ष रोबिन जैन, जिला उपाध्यक...