चतरा, जुलाई 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी के पुत्र विश्वजीत कुमार के जेपीएससी में सफलता के पश्चात सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने सोमवार की देर शाम को मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही साथ सम्मानित भी किया। विधायक ने विश्वजीत को शाल ओढ़कर व पाठ्य पुस्तक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत कश युवाओं के लिए आपकी सफलता प्रेरणा बनेगी। जबकि विधायक ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की अपील किया।उन्होंने विश्वजीत के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार दांगी, लखन दांगी, प्रेमचंद यादव, बिंदेश्वरी यादव, ब्रजेश कुमार सिन्हा, कविंद्र कुमार, कमलेश कुमार, राजेश कुमार कैलाश दांगी सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...