रामगढ़, दिसम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक व जनहित से जुड़े समस्या को सदन में उठाई है। उन्होंने सबसे पहले गोला प्रखंड के संग्रामपुर बाजार टांड़ से सुथरपुर तक सड़क की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। जिसके कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती हैं। सैकड़ों ग्रामीणों के आवाजाही का यह एक मात्र सड़क है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने इस पथ के सुदृढ़ीकरण की मांग सदन में दृढ़ता से रखी। इसके अलावे विधायक ने...