संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. लालसा प्रसाद मिश्र के गांव रक्शा के कालाकल्प को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने पहल की है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर विधायक ने विकास को लेकर मांग-पत्र सौंपा है। उन्होंने स्वर्गीय पंडित लालसा प्रसाद मिश्र की स्मृति को संरक्षित और सम्मानित करने के लिए उनके पैतृक गांव का चौमुखी विकास कराने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे मांग-पत्र में विधायक ने रक्शा गांव तक पक्की सड़क और पुल का तत्काल निर्माण कराने के साथ गांव के अंदर की सड़कों व जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग किया है। साथ ही गांव में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, मुख्य मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम का प्रवेश द्वार बनाए जाने और गांव को जाने वाले मार्ग का...