बुलंदशहर, जून 9 -- सिकंदराबाद। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपने आवास पर बिजली अफसरों के साथ बैठक की।बैठक में मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता मौजूद रहे। क्षेत्र में बिजली की समस्याएं को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिए। गर्मीयों में बिना कारण बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली अफसरों द्वारा जनता का फोन नहीं उठाने व संतोषजनक जवाब नहीं देने पर भी चेताया। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे, शहरी क्षेत्र में 21 घंटे व मुख्यालय पर 24 घंटे का सरकार के आदेश हैं उसका पालन किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...