लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- बिजुआ फ़जलनगर ग्रंट स्थित ग्राम फूलपुर के राजकीय हाई स्कूल में वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमन गिरि ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। विधायक अमन गिरि ने मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदेश का नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विद्यालय को इंटरमीडिएट स्तर तक उन्नयन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इनमें गोला विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा, प्रबंधक संदीप कुमार, धर्मेश भारती, प्रधान लाल बिहारी, कश्मीर सिंह, प्रधान देवेंद्र, यशपाल सिंह, राजू राठौर,...