गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- लोनी। लोनी विधायक ने गुरुवार को गुलाब वाटिका कॉलोनी में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। गुलाब वाटिका कॉलोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक को बिजली, राशन कार्ड आदि की समस्याएं बताई। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहारनपुर मार्ग के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और बैसाखी का वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, सभासद रोहित भारद्वाज, रोहित चौहान, टीटू ठाकुर, रू...