लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम के सेक्टर एच स्थित मां वैष्णो गेस्ट हाउस में 'हर रविवार सेवा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां लगे शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी ली, आनलाइन आवेदन किया। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और पिछले शिविर में आवेदन किए गए सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपे। जानकीपुरम के सेक्टर जी में गोकुल पार्क और सेक्टर एच में पार्क की बॉउण्ड्रीवाल, रेलिंग, पाथवे निर्माण समेत सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि जानकीपुरम की जलनिकासी समस्या का स्थायी समाधान कराने के प्रयास जारी हैं। इस मौके पर भाजपा उत्तर मंडल पांच के अध्यक्ष संजय तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडेय, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, पूर्व पार्षद बृजकि...