शाहजहांपुर, जून 5 -- शाहजहापुर। ददरौल विधायक अरविंद सिंह द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार योजनाओं में एटौरा, धुधुआना, सिसनइ व कारी माकूपुर का भ्रमण किया गया। विधायक को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया तथा उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद किया। विधायक ने योजनाओं की सराहना करते हुए अधिकारियों को 7 दिवस में सभी शिकायतें निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही योजनाओं एवं गांव की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा प्रत्येक योजना स्थल पर कम से कम 10 पौधे लगाने का सुझाव भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...