नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा एयरपोर्ट में युवाओं को नौकरी दिलाने को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ चर्चा की है। उन्होंने अधिकारियों को युवाओं की मांगों से अवगत कराया, जिसमें युवाओं ने 60 साल तक नौकरी, नौकरी से नहीं हटाने और पूरी जिम्मेदारी नायल की होने मांग की है। एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान एकमुश्त पांच लाख के मुआवजे के बजाए रोजगार का विकल्प चुनने वाले 335 परिवारों के युवाओं का मंगलवार को साक्षात्कार होना था। नियाल की ओर से इन युवाओं को ई मेल भेजे गए थे, लेकिन मंगलवार को साक्षात्कार नहीं हो पाया। छात्रों ने उन्हें निजी कंपनी के ऑफर लेटर देने का आरोप लगाते हुए चार घंटों तक हंगामा किया और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। बुधवार को विधायक ने युवाओं की नौकरी को ले...