हजारीबाग, जुलाई 19 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के नरकी पंचायत अंतर्गत रांगामाटी निवासी राजेन्द्र गंझू बीते दिनों एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में उनका एक पैर पूरी तरह कट गया था। वर्तमान में उनका इलाज रांची के इरबा स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को मांडू विधायक निर्मल महतो को इसकी सूचना मिलने पर वे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। उनके स्वास्थ्य के बारे में परिजनों एवं चिकित्सकों से जानकारी लेकर बेहतर इलाज का निर्देश दिया। परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर उन्हें उपचार शुल्क में राहत भी प्रदान कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...