काशीपुर, अप्रैल 24 -- जसपुर। पूर्णानंद तिवारी इंका में छात्र, छात्राओं व अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। बुधवार को निबंध लेखन, स्लोगन, चित्रकला, प्रतियोगिता कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l साथ ही निबंध लेखन में पूर्णानंद तिवारी इंका की छात्रा सानिया प्रथम, अक्षिता दूसरे तो सिमरनजीत कौर तीसरे स्थान पर आई। विधायक ने छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया l क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को पेन देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रभारी बीईओ सीताराम कछारी ने की। यहां उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार, राजिंदर कौर, नीरज शर्मा, कौशल चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...