चम्पावत, जनवरी 29 -- लोहाघाट, संवाददाता। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोहाघाट और नेपाल सीमा से लगे कई क्षेत्रों में जनसभाएं जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने आवास, पानी, खेल मैदान, बिजली आदि से संबंधित समस्याएं विधायक के समक्ष उठाईं। बुधवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने राईकोट महर का भ्रमण किया। बाद में विधायक ने नेपाल सीमा से लगे मड़ चामर, रुदमाली, कोट बसान, नसखोला, गंगनौला में जनसभा की। कोटबसान में विधायक खिचड़ी भोज में सम्मालित हुए। भ्रमण के दौरान लोगों ने विधायक को सड़क, पानी, आवास, बिजली आदि समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। यहां नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, चांद सिंह बोहरा, शंकर बोहरा, सक्षम अधिकारी, अशोक माहरा, मंटू ओली, हरदेव जोशी, श...