समस्तीपुर, फरवरी 1 -- मोहिउद्दीननगर। भदैया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रमैया-भदैया में लगभग 2 करोड़ 12 लाख से नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन विधायक राजेश कुमार सिंह किया। इसके बाद वे उमावि राजाजान, प्राथमिक उर्दू मकतब करीमनगर व रमैया-भदैया के शिक्षक सम्मान समारोह मे शामिल हुए। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। उन्होंने अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक क्रमश: चिंतामनी कुमारी, आशा कुमारी व मो इमरान खां को सम्मानित किया। मौके पर पूर्व शिक्षक नवीनाथ चौधरी, बाके राय, रामुद्देश राय, रबिश कुमार सिंह, सीताराम चौधरी, सुनील ठाकुर, अंजनी सिंह, राजकपुर सिंह, भूषण सिंह, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, रामकुमार सिंह, मेघन सहनी, धर्मेंद्र सहनी, रंजीत सिंह, दिवाकर चौधरी, सुभाष चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...